Rahul Gandhi के Hindutva वाले बयान पर सियासी बवाल, BJP ने कहा- हिंदुत्वविरोधी मंतर करेगा कांग्रेस को छूमंतर
Rahul Gandhi on Hindutva: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हिंदुत्व पर दिए गए ताजा बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है. जानिए पूरा मामला क्या है.
![Rahul Gandhi के Hindutva वाले बयान पर सियासी बवाल, BJP ने कहा- हिंदुत्वविरोधी मंतर करेगा कांग्रेस को छूमंतर Congress Leader Rahul Gandhi on Gandhi's death anniversary: All Hindutvawadis think that Gandhi is no more, bjp attacks Rahul Gandhi के Hindutva वाले बयान पर सियासी बवाल, BJP ने कहा- हिंदुत्वविरोधी मंतर करेगा कांग्रेस को छूमंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/c448d5364b6d2ea1f9aff329437e62f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi on Hindutva: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हिंदुत्व पर दिए गए ताजा बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हिंदुत्ववादियों पर निशाना साधा. इसके जवाब में बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. जानिए पूरा मामला क्या है.
राहुल गांधी ने क्या है?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘’एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं! #GandhiForever.’’
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस ट्विट में बापू को श्रद्धांजलि दी गई है या जनाब ने सुबह सुबह हिंदुओं के प्रति अपनी नफ़रत -भड़ास बाहर निकाली है। https://t.co/XuAJDeRIxj
— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) January 30, 2022
हिंदुत्वविरोधी मंतर कांग्रेस को छूमंतर करेगा- नकवी
राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘’कांग्रेस का यही हिंदुत्वविरोधी मंतर कांग्रेस को छूमंतर करेगा. हिंदुत्व इस देश की आत्मा और संस्कृति है.’’ वहीं यूपी में बीजेपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा, ‘’ये विभाजनकारी लोग हैं. इन्होंने हमेशा समाज को बांटा है. राहुल गांधी में परिपक्वता की कमी है.’’
सुबह सुबह हिंदुओं के प्रति अपनी नफ़रत-भड़ास बाहर निकाली- चुग
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा, ‘’मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस ट्विट में बापू को श्रद्धांजलि दी गई है या जनाब ने सुबह सुबह हिंदुओं के प्रति अपनी नफ़रत-भड़ास बाहर निकाली है.’’
यह भी पढ़ें-
Mann Ki Baat: 'मन की बात' में बोले PM Modi- देश को खोखला करता है भ्रष्टाचार, कोशिश करने से पूरे होंगे सपने
Mumbai के शख्स ने पूछा- वाइन पीकर गाड़ी चलाने पर गिरफ्तारी होगी या नहीं? मुंबई पुलिस का जवाब वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)