Rahul Gandhi London Visit: 'लोकसभा चुनाव में होगा उलटफेर, जैसे वाजपेयी सरकार ने...', राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में किया दावा
Rahul Gandhi In London: ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल नफरत और हिंसा की विचारधारा का अनुसरण कर रहा है.
![Rahul Gandhi London Visit: 'लोकसभा चुनाव में होगा उलटफेर, जैसे वाजपेयी सरकार ने...', राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में किया दावा congress leader Rahul Gandhi on Lok Sabha elections 2024 in the program of British MPs in london Rahul Gandhi London Visit: 'लोकसभा चुनाव में होगा उलटफेर, जैसे वाजपेयी सरकार ने...', राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/cae07ac9f9194b63286cc1fd5aac9ebb1678120249155432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi On Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन (London) की यात्रा पर हैं. सोमवार (6 मार्च) को ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव में उलटफेर का दावा किया. राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) सरकार ने 2004 में शाइनिंग इंडिया का प्रचार किया था, लेकिन उनकी हार हुई. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्यार भारत का डीएनए है.
भारत जोड़ो यात्रा निकालने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं राजनीति में आया था, भारत और इसकी राजनीति के बारे में मेरा एक विशेष दृष्टिकोण था, वे दिन थे जब लोग कहीं भी कुछ भी कहना चाहते थे. तब लोग सार्वजनिक रूप से कुछ भी कह सकते थे, लेकिन पिछले 9 वर्षों में ऐसा नहीं रहा.
"मीडिया, संसद, न्यायपालिका पर आरएसएस का हमला"
उन्होंने कहा कि मैं भारत को ऐसे रूप में देखना पसंद करता हूं. जहां अलग-अलग विचार हों, कई अलग-अलग भाषाएं हों. मीडिया, संसद, न्यायपालिका ये सभी स्वतंत्र संरचनाएं हैं जिन पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का हमला हो रहा है. वे इन संस्थानों पर दबाव बना रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि लोग बहुत निराश हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने 10 साल पहले ऐसा (भारत जोड़ो यात्रा) किया होता. ये हमारे देश के लोगों से बात करने का एकमात्र तरीका था. ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया. ये हम सभी के लिए शानदार अनुभव था, सीखने का अनुभव, मेरे देश को थोड़ी और गहराई, थोड़ी और बारीकियों के साथ समझने का प्रयास. ये कठिन था, आसान नहीं था.
लंदन में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने लंदन में एक अन्य कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है और उनकी व कई अन्य नेताओं की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा था कि उनकी (बीजेपी की) नफरत और हिंसा की विचारधारा है, एक अशिष्ट विचारधारा जो लोगों के विचारों को लेकर उन पर हमले करती है. आपने जरूर गौर किया होगा कि यह बीजेपी और आरएसएस के स्वभाव में है.
ये भी पढ़ें-
Border Dispute: मोबाइल के जरिए चीन कर रहा जासूसी? खुफिया एजेंसियों ने सैनिकों को चेताया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)