मोदी कैबिनेट में फेरबदल पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- क्या इसका मतलब ये है कि...
Modi New Cabinet: मोदी कैबिनेट में फेरबदल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कैबिनेट का विस्तार किया था.
Modi New Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल और विस्तार किया. उन्होंने मंत्रिपरिषद में 36 नए चेहरों को जगह दी और सात मंत्रियों को प्रमोट किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 12 मंत्रियों की छुट्टी कर दी.
हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टियां तंज कस रही है. आज फेरबदल को लेकर इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने #Change के साथ ट्वीट किया, ''क्या इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी?'' बता दें कि कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है.
Does this mean no more vaccine shortage?#Change
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2021
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए.
Once again, vaccination has been suspended at several centres in Tamil Nadu because they have run out of vaccines.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 8, 2021
The first task of the new Health Minister @mansukhmandviya will be to ensure adequate and uninterrupted supply of vaccines to all States
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि जिस महामारी का प्रबंधन “नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी” के माध्यम से किया जा रहा है, उसके चेयरमैन प्रधानमंत्री स्वयं हैं. क्या वे भी अपने गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? या अकेले स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना अपना पल्ला झाड़ लेंगे ?
उन्होंने कहा कि खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे है ! यही तो है “दुर्दशाजीवी मोदी मंत्रिमंडल” के विस्तार की सच्चाई !
हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया को को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. गुजरात के सौराष्ट्र से नाता रखने वाले बीजेपी नेता मंडाविया ने आज कार्यभार संभाल लिया.