(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi on Amethi Seat: अमेठी छोड़ वायनाड क्यों चले गए? जानिए इस सवाल के जवाब में क्या बोले राहुल गांधी
Amethi Lok Sabha Seat: राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन कर दिया है, लेकिन अभी भी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि पार्टी उन्हें अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
Rahul Gandhi on Amethi Seat: कांग्रेस की तरफ से अभी तक उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. एक वक्त गांधी परिवार का गढ़ रहा ये इलाका अब कांग्रेस की पहुंच से दूर हो चुका है. 2019 में लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में एक बार फिर से राहुल से सवाल हुआ है कि क्या वह अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ेंगे?
दरअसल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गुरुवार (17 अप्रैल) को यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें हिस्सा लेने आए राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन बन चुके हैं. बीजेपी और पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते हैं. उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है.
जब अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर हुआ सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. राहुल से पहले सवाल के तौर पर पूछा गया कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए गुजरात छोड़कर यूपी आते हैं, लेकिन आप अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों चले गए? क्या आप अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? राहुल ने पत्रकार को बीच में ही टोकते हुए सवाल को बीजेपी वाला बता दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "ओपनिंग बॉल...पहला ही सवाल बीजेपी वाला है. बहुत अच्छा..शाबाश."
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: When asked whether he will contest the Lok Sabha elections from Amethi or Raebareli, Congress leader Rahul Gandhi says, "This is BJP's question, very good. Whatever order I will get, I will follow it. In our party, all these (selections of… pic.twitter.com/eI0Si8Q6QB
— ANI (@ANI) April 17, 2024
राहुल ने आगे सवाल का जवाब देते हुए कहा, "देखिए आपने अमेठी की बात की. हालांकि, मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठकों में इस पर फैसला लिया जाता है." उन्होंने आगे कहा, "ये पहला बीजेपी का सवाल था. अच्छा सवाल था. बहुत शुक्रिया."
पीएम मोदी ने कसा था राहुल पर तंज
वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा था. केरल में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा, "कांग्रेस के युवराज उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट की रक्षा नहीं कर सके, लेकिन वोट मांगने के लिए केरल आ गए. कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन उनके हित में आवाज नहीं उठाएंगे." राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल बोले- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं, अखिलेश ने कहा- INDIA गठबंधन BJP का सफाया कर देगा