(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi Speech: 'मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा', बोले राहुल गांधी, लंदन में दिए बयान पर मचा है बवाल
Rahul Gandhi Remarks Row: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में बयान दिया था. उनके इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ है. बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है.
Rahul Gandhi Speech Highlights: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन (London) में दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी (BJP) उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. इस बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर गुरुवार (16 मार्च) को पीसी की. राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है. मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा. मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा. एक सांसद के तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी है कि संसद में जवाब दूं, उसके बाद ही मैं मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे सकता हूं.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो. अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता. वास्तव में आप जो देख रहे हैं वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है.
"मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या रिश्ता है"
उन्होंने कहा कि सरकार और पीएम अडानी मामले से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये 'तमाशा' किया है. अडानी के बारे में संसद में मेरे पिछले भाषण में पूछे गए सवालों का प्रधानमंत्री ने अभी तक जवाब नहीं दिया है. मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा. मुख्य प्रश्न यह है कि मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या रिश्ता है. सरकार अडानी के मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है. इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने संसद में जाते वक्त कहा था कि उन्होंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें-