'काला चश्मा, ऑरेंज जैकेट और बर्फ पर स्केटिंग...', ट्विटर पर 'द मैजिक ऑफ RAGA' राहुल गांधी की क्यों हो रही चर्चा
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी इन दिनों कश्मीर के निजी दौरे पर हैं. यहां वह अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के साथ वह कश्मीर आए थे.
#RaGa Trend in Twitter: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. राहुल गांधी इस समय कश्मीर के गुलमर्ग में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. यहां उन्होंने स्केटिंग भी की. उनका यह लुक अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल फोटो में राहुल गांधी ऑरेंज जैकेट पहने हुए हैं. सिर पर ब्लू टोपी और आंखों में काला चश्मा लगाए हुए हैं.
गुलमर्ग में बर्फ की वादियों में स्केटिंग के बाद राहुल गांधी ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. राहुल समर्थक उन्हें हीरो बता रहे हैं और देश का अगला प्रधानमंत्री बता रहे हैं. तो कुछ राहुल गांधी को ऑलराउंडर बोल रहे हैं. कांग्रेस नेता सिकंदर बहल ने राहुल गांधी की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "रागा का जादू, भक्तों की दुर्दशा!" मीर इकबाल अहमद नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी ऑलराउंडर हैं. वह रागा हैं और मेरे नेता हैं."
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन
— Congress, Minority Department (@INCMinority) February 17, 2023
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।#RAGA ⛷️#Kashmir ❤️ pic.twitter.com/mIZvtI218X
Hai he is all rounder. He is RaGa. My leader. pic.twitter.com/ivdKgTC2yT
— Mir Iqbal Ahmad. (@meeriqbal) February 18, 2023
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #RaGa
गोपी कृष्णनन नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर कहा है कि 'RaGa को 98765वीं बार रीलॉन्च किया जाएगा!' गोपी कृष्णनन ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया है वह ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट का है. इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसा था. दिनेश पुरोहित नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी को देशवासी अपने प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहे हैं."
#RaGa to be relaunched the 98765th time!pic.twitter.com/l7gE953h09@KanchanGupta
— GOPIKRISHNAN (@GopiSpeaks) February 18, 2023
कश्मीर में कुछ दिन रुकेंगे राहुल गांधी
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का अभी कुछ और दिन कश्मीर में रुकने का कार्यक्रम है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि गांधी निजी दौरे पर हैं और घाटी में एक निजी समारोह में शामिल होने की संभावना है. पिछले महीने, राहुल गांधी ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,970 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया था.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 14 हारी हुई लोकसभा सीटों पर फिर पैर जमा पाएगी BJP? मास्टर प्लान तैयार