कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बताया. राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद 72 लाख नए वोटर जोड़े गए. ऐसे 118 सीटों में से बीजेपी 102 पर जीत गई. इसका मतलब कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, राहुल गांधी ने कहा, "मतदाता सूची में बड़ा बदलाव किया गया. महाराष्ट्र की 118 सीटों पर 72 लाख मतदाता 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े गए, जिनमें से 102 पर भाजपा ने जीत दर्ज की. इससे साफ है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है."
कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार ने चुनाव नियमों में संशोधन को लेकर सवाल पूछे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने सीडब्ल्यूसी बैठक में पूछा, "चुनाव नियमों में बदलाव कर सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है, जिसे साझा करने का आदेश अदालत ने दिया था. चुनाव प्रक्रिया में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे कम हो रहा है और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. भाजपा निर्वाचन आयोग जैसी सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे."
सीडब्ल्यूसी को सोनिया गांधी का संदेश
कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने कांग्रेस कार्यसीमिति को एक संदेश में कहा, "भारत भर में कई स्थानों पर गांधीवादी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. यह भी उचित है कि इस बैठक को नव सत्यग्रह बैठक भी कहा जाता है. अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम इन ताकतों का सामना अपनी पूरी ताकत से और अटल संकल्प के साथ करें."
ये भी पढ़ें:
'जब तक DMK को...', तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल