Rahul Gandhi Speech On Caste Based Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जाति जनगणना और ओबीसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर कांग्रेस ने राज्य के कोलार और बीदर में क्रमश: 16 और 17 अप्रैल को चुनावी रैली का आयोजन किया. रैली में दिए अपने भाषण के अंशों की वीडियो क्लिप राहुल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट भी की है, जो पूरी तरह से ओबीसी और जाति जनगणना के मुद्दे पर आधारित है.
केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि अगर ओबीसी को उनका हक नहीं दिला सकते हैं तो परे हट जाएं. उन्होंने दावा किया, ''हम करके दिखाते हैं.''
'ओबीसी से वोट लिया, लेकिन किया क्या'
राहुल गांधी ने कहा, ''नौ साल हो गए. नरेंद्र मोदी जी ने ओबीसी से वोट लिया. आप मुझे बताओ नरेंद्र मोदी जी ने ओबीसी के लिए किया क्या? नरेंद्र मोदी जी ओबीसी से वोट ले लेते हैं मगर ओबीसी को शक्ति, ताकत कभी नहीं देते. नरेंद्र मोदी जी ओबीसी की बात करनी है तो फिर काम की बात करिये.''
'हमने कराई थी जनगणना, मोदी ने सार्वजनिक नहीं की'
कांग्रेस नेता ने कहा, ''यूपीए की सरकार थी 2011 में, हमने सेंसस (जनगणना) किया था. पहली बार हमने सेंसस में सवाल पूछा था कि आप ओबीसी हो, आप अनुसूचित जाति से हो, आप आदिवासी हो, आपकी जाति क्या है? पूरा का पूरा डेटा हिंदुस्तान की सरकार के पास है. नरेंद्र मोदी जी ने डेटा पब्लिक नहीं किया, छुपाया हुआ है.''
राहुल ने बताए तीन ये कदम
राहुल ने कहा, ''मोदी जी अगर आप सचमुच में ओबीसी को ताकत देना चाहते हो, आर्थिक ताकत देना चाहते हो, राजनीतिक ताकत देना चाहते हो, तो पहला कदम ये है कि ओबीसी सेंसस का डेटा आप पब्लिक कर दीजिए, देश को बता दीजिए कि इस देश में ओबीसी हैं कितने. दूसरा कदम- ये जो रिजर्वेंशन पर 50 फीसदी का कैप लगा रखा है कि देश में 50 परसेंट से ज्यादा रिजर्वेशन नहीं मिल सकता, इसको आप हटाइए. तीसरी बात- जो अनुसूचित जाति के हैं, आदिवासी हैं, उनकी जितनी आबादी है, उतना रिजर्वेशन उनको दीजिए.''
'नरेंद्र मोदी ये काम कभी नहीं करेंगे'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''मैं जानता हूं कि नरेंद्र मोदी ये काम कभी नहीं करेंगे. अगर आप नहीं कर सकते हो... परे हट जाइए, हम कर देंगे. ये मत सोचिए कि हम आप पर दबाव नहीं डालेंगे, हम विपक्ष में जरूर हैं, लेकिन पहले पूरा का पूरा दबाव हम आप पर डालेंगे. ओबीसी सेंसस को रिलीज कराएंगे, 50 परसेंट के कैप को हटवाएंगे और अनुसूचित जाते वालों और आदिवासियों को जितनी उनकी आबादी है, उतना रिजर्वेशन दिलवाएंगे.''
बता दें कि कोलार में ही 2019 में दिए बयान के कारण ही राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मानहानि केस में सजा मिली और उनकी संसद सदस्यता चली गई. बीजेपी ने उन पर पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है लेकिन अब राहुल गांधी इसी समाज का नाम लेते हुए बीजेपी पर जमकर बरस रहे हैं,
यह भी पढ़ें- Caste Census Issue: जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस ने क्यों तेज की मुहिम? 5 प्वाइंट में समझें