कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें यह लिखा गया था- “भारत में अब पाकिस्तान की तरह एकतंत्र है, बांग्लादेश से भी बदत्तर” और कहा कि ‘भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा.’


पिछले महीने जब राहुल गांधी दिन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु गए थे, उस समय उन्होंने यह कहा था कि लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा था- इन सभी संस्थाओं पर देश टिका है, लेकिन पिछले छह सालों से उन सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने इसके आगे कहा था कि आरएसएस की इस कार्यशैली से देश का संतुलन खत्म हो रहा है.



सफाई कर्मचारियों की मौत को लेकर राहुल के सवाल


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीवर टैंक की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत से जुड़ा आंकड़ा राज्यसभा में सरकार की ओर से पेश किए जाने के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 2013 में बने मैला ढोने रोधी कानून का क्रियान्वयन करने में बुरी तरह विफल रही.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ यह दिखाता है कि सरकार मैला ढोने विरोधी कानून-2013 को लागू करने में बुरी तरह विफल रही.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए अतिसक्रिय कदम उठाने की जरूरत है कि हमारे नागरिकों और हमारी सामूहिक राष्ट्रीय अंतरात्मा का अब आगे अपमान नहीं हो.’’ गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को बताया कि 2015 से 2019 के बीच देश में सीवर टैंक की हाथ से सफाई करने के दौरान 389 लोगों की मौत हो गई.





सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीवर और सेप्टिक टैंक की खतरनाक ढंग से सफाई करने के कारण हुई इन मौतों को लेकर 266 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.


ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शशि थरूर की कान में क्या फुसफुसाया? कांग्रेस नेता ने किया खुलासा