राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली.
![राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई Congress Leader Rahul Gandhi Says Modi Govts apathy and arrogance have claimed lives of over 60 farmers राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/17230846/Rahul-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 41वें दिन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण किसान आंदोलन के दौरान 60 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली. किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. इस तरह की क्रूरता सांगगांठ वाले पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए है.’’
Modi Govt’s apathy & arrogance have claimed lives of over 60 farmers.
Instead of wiping their tears, GOI is busy attacking them with tear gas. Such brutality, just to promote crony capitalists’ business interests. Repeal the anti-farm laws.#मोदी_सरकार_ज़िद_छोड़ो — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2021
सोमवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक हुई. इस बैठक से भी कोई नतीजा नहीं निकला. अब आठ जनवरी को फिर बैठक होगी. किसान संगठनों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए.
सरकार का कहना है कि ये कानून कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के कदम हैं और इनसे खेती से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी तथा किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेच सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)