वायनाड: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अभी तो देश के ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानूनों की डिटेल नहीं पता है. अगर उन्हें डिटेत समझ आ जाएगी तो पूरे देश में किसानों का आंदोलन शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
...तो देश में आग लगी होगी- राहुल गांधी
यूडीएफ कन्वेंशन में राहुल गांधी ने कहा, ''सच्चाई यह है कि ज्यादातर किसान बिल (तीन कृषि कानूनों) की डिटेल नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो पूरे देश में आंदोलन होगा. देश में आग लगी होगी.''
राहुल ने केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ''राज्य में चुनाव होने वाले हैं, ये चुनाव विचारधारा के हैं. ये यूडीएफ, एलडीएफ और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ चुनाव हैं.''
आज किसान प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे राहुल
बता दें कि वायनाड के कालपेट्टा शहर में राहुल गांधी आज एक सरकारी गेस्टहाउस में गैर-राजनीतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. राहुल इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं.
गौरतलब है कि केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है.
यह भी पढ़ें-
राकेश टिकैत के गोली वाले बयान पर बवाल, abp न्यूज से बोले कक्काजी- आंदोलन में गोली की कोई जगह नहीं
Tractor Rally: एक्शन में दिल्ली पुलिस, हिंसा करने वालों के खिलाफ जल्द जारी होगा लुकआउट नोटिस