Rahul Gandhi On Indian Rupee: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee) में हुई ताजा गिरावट को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) के एक पुराने बयान को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस सांसद ने ट्वीट करके लिखा, "सरकार और रुपये के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेजी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा? ये बात किसने कही थी?" देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को गिरफ्तार करने के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा. मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है.
दो दिन पहले भी डॉलर के मुकाबले रुपये में हुई गिरावट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि संपूर्ण व्याकुलता विज्ञान में पीएम मोदी की महारत इन आपदाओं को छिपा नहीं सकती- जैसे डॉलर के सामने रुपये की रिकॉर्ड गिरावट, डीएचएफएल बैंकिंग फ्रॉड, देश में उच्च बेरोजगारी दर, 30 साल के उच्च थोक मूल्य सूचकांक, एलआईसी की वैल्यू में आई गिरावट. भारतीय जब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में पीएम अपनी अगली व्याकुलता की योजना बनाने में व्यस्त हैं.
रुपये में लगातार हो रही गिरावट
रुपये की गिरावट की बात करें तो कच्चे तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और मुद्रास्फीति की चिंता भारतीय रुपये के लिए मुसीबत बन गई है क्योंकि ये मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 46 पैसे और नीचे चला गया. मंगलवार को भारतीय रुपया 46 पैसे टूटकर 78.83 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.
क्या है गिरावट की वजह?
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, भारतीय रुपया (Indian Rupee) 78.50 रुपये पर खुला और अंत में अपने पिछले बंद के मुकाबले 46 पैसे नीचे 78.83 पर बंद हुआ. इस गिरावट के साथ ही डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड के निचले स्तर को छू गया. विश्लेषकों का कहना है कि कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये में और गिरावट आ सकती है. वहीं रुपये में हो रही गिरावट को लेकर विपक्षी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-