एक्सप्लोरर
Advertisement
Farmers Protest: राहुल गांधी का हमला, 'हर एक किसान अपना अधिकार लेकर रहेगा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने रविवार सुबह एक ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा.
नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 39वें दिन भी जारी है. सोमवार (4 जनवरी) को किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत भी होनी है. किसानों ने कहा कि अगर बैठक में बात नहीं बनी तो वे आंदोलन को तेज कर देंगे. उधर किसानों के मुद्दे पर विपक्ष भी चौतरफा सरकार पर हमला कर रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने रविवार सुबह एक ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है. तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं. लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा."
देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है।
तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2021
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की चेतावनी
उधर, किसानों ने एक बैठक के बाद फैसला किया कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 6 जनवरी को कुंडली, मानेसर और पलवल हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च होगा. इसके 2-3 दिन के भीतर शाहजहांपुर मोर्चे को आगे लाएंगे. इसके बाद एक पखवाड़े तक देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करेंगे. 18 जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाएंगे. 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर सभी राज्यों में राजभवनों पर मार्च करेंगे, 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Farmer's Protest Live Updates: तेज बारिश से गाजीपुर बॉर्डर पर भरा पानी, प्रदर्शनकारी किसान साफ करते दिखे
Farmers Protest: यूपी गेट पर किसान की खुदकुशी, शौचालय में फांसी लगाकर दी जान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement