राफेल डील पर राहुल ने महात्मा गांधी के इस कथन के साथ केन्द्र पर साधा फिर निशाना, कहा- बहुत बड़ा हुआ भ्रष्टाचार
Rahul Gandhi on Rafale Deal: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल डील पर सवाल उठाते हुए इसमें काफी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया.
![राफेल डील पर राहुल ने महात्मा गांधी के इस कथन के साथ केन्द्र पर साधा फिर निशाना, कहा- बहुत बड़ा हुआ भ्रष्टाचार Congress leader Rahul Gandhi targets centre says there has been massive corruption in the Rafale deal राफेल डील पर राहुल ने महात्मा गांधी के इस कथन के साथ केन्द्र पर साधा फिर निशाना, कहा- बहुत बड़ा हुआ भ्रष्टाचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/2727c8238dd9d58c695184b1c9a8f930_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi on Rafale Deal: फ्रांस के साथ अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल डील को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलते आए हैं. उन्होंने बुधवार को एक बार फिर से सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- राफेल सौदे में काफी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
उन्होंने इसके साथ ही एक महात्मा गांधी की उक्ति को भी ट्वीट किया है. इसमें लिखा है- "यदि आप सही हैं और आप इसे जानते हैं, तो अपने मन की बात कहें. भले ही आप अल्पमत में हों, फिर भी सत्य ही सत्य है". 'महात्मा गांधी'
There has been massive corruption in the #Rafale deal.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
“If you’re right and you know it, speak your mind. Even if you’re a minority of one, the truth is still the truth.”
- Mahatma Gandhi pic.twitter.com/qZY7FVuyZ5
भारत को अब तक 26 राफेल विमान मिले
इधर, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को कहा कि भारत को दसॉं एविएशन से अब तक 26 राफेल विमान मिल चुके हैं. राफेल सौदे के तहत भारत को कुल 36 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति होनी है. भट्ट ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘36 राफेल विमान की आपूर्ति प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही है. आज की तारीख तक 26 विमान मिल चुके हैं.’’
पहला राफेल विमान पिछले साल 29 जुलाई को देश में आया था. इससे चार साल पहले 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे पर भारत और फ्रांस की सरकारों ने हस्ताक्षर किये थे.
गौरतलब है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक जज को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लंबे समय से लगाते रहे हैं और उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था. वहीं सरकार कांग्रेस के दावों को खारिज करती रही है.
ये भी पढ़ें: संसद के मानसून सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, तय किए ये 6 बड़े मुद्दे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)