निर्मला सीतारमण के प्याज वाले बयान पर राहुल गांधी का तंज- अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है?
सीतारमण पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि कोई यह नहीं पूछ रहा कि वह क्या खातीं हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है. अगर आपने गरीब से गरीब व्यक्ति से भी पूछा होता तो आपको उचित जवाब मिल जाता.
वायनाड (केरल): बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश संकट में है क्योंकि प्रधानमंत्री की ओर से बनाई गई 'काल्पनिक दुनिया' अब धराशायी हो रही है. गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम को भी नहीं बख्शा और वायनाड लोकसभा क्षेत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद दोनों पर निशाना साधा. लोकसभा में गांधी वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने सीतारमण पर हमला करते हुए कहा कि वह 'अक्षम' हैं, उन्हें आसपास क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है और यह कहना कि वह प्याज या लहसुन नहीं खातीं उनका 'दंभ' है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध करेगी जिसका उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देना है. उनका यह बयान ऐसे समय आया जब इस विधेयक को संसद में पेश किया जाना है और इसको लेकर पूर्वोत्तर में नाराजगी है. कोझीकोड और वायनाड में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की बैठकों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अपनी काल्पनिक दुनिया में रह रहे हैं और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है.''
सीतारमण पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि कोई यह नहीं पूछ रहा कि वह क्या खातीं हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वह प्याज खाती हैं जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं, तो इस पर सीतारमण ने संसद में कहा, ''मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसमें प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता.'' गांधी ने कहा, ''कोई नहीं पूछ रहा कि आप प्याज खाती हैं या नहीं. आप वित्त मंत्री हैं और हम पूछ रहे हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है. अगर आपने गरीब से गरीब व्यक्ति से भी पूछा होता तो आपको उचित जवाब मिल जाता.''
यूडीएफ के तिरुभुमवदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला किया. उन्होंने कहा, ''भारत की सबसे बड़ी ताकत जिसका निर्माण गत 10-15 साल में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने किया था उसे तबाह कर दिया गया. आर्थिक विकासदर नौ फीसदी से चार फीसदी पर आ गई है. नफरत, रोजगार नहीं पैदा कर सकती, यह अर्थव्यवस्था की मदद नहीं कर सकती, देश का निर्माण नहीं कर सकती.''
यह भी पढ़ें-
हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं दुष्यंत चौटाला
प्याज के दाम कम होने में लग सकता है 15 से 20 दिन का वक्त- नाफेड