Rahul Gandhi To Appear In court: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मानहानि मुकदमे का सामना कर रहे राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार (19 फरवरी) को दी. उन्होंने कहा है कि मंगलवार (20 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में चल रही राहुल गांधी की यात्रा पर एक दिन का विराम लगाया जाएगा, क्योंकि वह (गांधी) सुल्तानपुर की एक दीवानी कोर्ट में मानहानि के मामले में अपने खिलाफ जारी समन का जवाब देते हुए कोर्ट में हाजिर होंगे.
क्या है मामला?
बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर "आपत्तिजनक" टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था. इसी मामले में सुल्तानगंज की कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है.
क्या बोले जयराम रमेश?
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को एक और विराम लेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बीजेपी नेता की ओर से उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की दीवानी अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि 4 अगस्त, 2018 को एक बीजेपी नेता की ओर से दायर मानहानि मामले के संबंध में राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी, सुबह सुल्तानपुर में जिला सिविल कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. इसलिए, भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोक दी जाएगी.”
राहुल की टिप्पणी के पहले निर्दोष करार दिए गए थे अमित शाह
2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने अमित शाह को गुजरात में एक मुठभेड़ के मामले में हत्या की वारदात में संलिप्त बताया था.
गांधी के बयान से चार साल पहले, शाह को 2005 के फर्जी मुठभेड़ मामले में मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपमुक्त कर दिया था. उस समय शाह गुजरात में गृह राज्य मंत्री थे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश, मायावती या PM मोदी, किसको चुनाव में चोट पहुंचाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, क्या है यूपी में उनके वोटों का गणित