Rahul Gandhi Lakhimpur Kheri Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी जाएंगे. इस सबंध में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जैसे टीएमसी नेताओं को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने दिया गया वैसे ही कांग्रेस नेताओं को इजाजत दें. राहुल गांधी लखीमपुर के लिए रवाना होने से पहले सुबह 10 बजे कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राहुल ऐसे समय में लखीमपुर खीरी जाने की योजना में हैं जब उनकी बहन प्रियंका गांधी पुलिस की हिरासत में हैं. हिरासत में लिए जाने के बाद से राहुल गांधी लगातार प्रियंका गांधी का हौसला बढ़ा रहे हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर कहा, ''जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं. #FarmersProtest'' राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, ''प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे. #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार''
प्रियंका गांधी का बयान
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को शाम के करीब सात बजे कहा कि उन्हें सीतापुर के पीएसी परिसर में गैरकानूनी ढंग से रखा गया है और हिरासत के 38 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई प्राथमिकी नहीं दिखाई गई है. प्रियंका गांधी ने कहा उन्हें अब तक किसी मजिस्ट्रेट या न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश नहीं किया गया और न ही उन्हें अपने वकील से मिलने दिया गया जबकि उनके वकील सुबह से ही परिसर के गेट पर खड़े हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल में इसका ब्यौरा नहीं दे रही हूं कि गिरफ्तारी के समय किस तरह मेरे और मेरे साथियों पर पूरी तरह से गैरकानूनी बल प्रयोग किया गया है क्योंकि यह बयान सिर्फ यह स्पष्ट करने के लिए है कि मुझे पीएसी परिसर में गैरकानूनी ढंग से रखा गया है.’’
प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को लखीमपुर खीरी जाते समय रास्ते से हिरासत में लिया गया था और वह सोमवार सुबह से ही पुलिस की हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कागज का हिस्सा देखा जिसमें प्रशासन ने 11 लोगों को नामित किया है और इनमें से आठ वो लोग हैं जो उनकी ‘गिरफ्तारी’ के समय उपस्थित ही नहीं थे.
रविवार को तिकोनिया गांव में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे.
अमित शाह से मिले पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी, लखीमपुर खीरी हिंसा का मुद्दा उठाया