राहुल ने ट्वीट किया 'मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड', कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना मृत्यु दर में भारत सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे.आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है.
![राहुल ने ट्वीट किया 'मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड', कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे Congress Leader Rahul Gandhi Tweet Modi Government Report Card राहुल ने ट्वीट किया 'मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड', कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22221800/Rahul-Gandhi-PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया है?
राहुल गांधी ने जानेमाने अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे.’’
मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड:
कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे पीछे। pic.twitter.com/xQAjsSmVMx — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2020
राहुल गांधी ने जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है. इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना संकट: दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत, जानिए किन अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे कितने बेड्स
International Men's Day 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस, पढ़ें इसका इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)