Mahila Congress New Logo: ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को इसके नए प्रतीक चिन्ह (Logo) और नए झंडे का अनावरण किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 


इस मौके पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी और महिला कांग्रेस का नया लोगो पोस्ट किया है. इसके साथ ही, उसने कहा कि राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किया. पार्टी के नए प्रतीक चिन्ह के बारे में महिला कांग्रेस ने कहा कि यह मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का संदेश देता है.


ये भी पढ़ें:






इस मौके पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा- ”मैं बाकी विचारधारों के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूं, मगर मैं आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता.”




Firecracker Ban: दिल्ली में इस साल भी नहीं बिकेंगे पटाखे, सरकार ने पूरी तरह लगाया बैन


राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या?