Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. राहुल गांधी की पैदल मंदिर यात्रा जारी है. कांग्रेस नेता करीब एक बजे जम्मू पहुंचे, जहां उनका पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद राहुल कटरा पहुंचे और मंदिर जाने के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि मैं यहां माता की पूजा के लिए आया हूं. मैं यहां राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा.
कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किया और लिखा,''माता वैष्णो देवी के दरबार में राहुल गांधी देश की खुशहाली व तरक्की की मंगलकामना करेंगे.'' कांग्रेस नेता को रास्ते में आम लोगों के साथ मिलते हुए भी देखा गया.
कांग्रेस ने कहा, ''माता वैष्णो देवी के भक्तों के साथ मां के दरबार की तरफ पदयात्रा कर आगे बढ़ रहे हैं. देशवासियों पर माता वैष्णो देवी की कृपा व आशीर्वाद बना रहे.''
जम्मू कश्मीर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, “दौरे के पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है.” मीर ने कहा कि शुक्रवार को 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक राहुल गांधी, जम्मू के त्रिकुटा नगर में जे के रिजॉर्ट्स में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. भोजन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह साढ़े तीन बजे की उड़ान से दिल्ली वापस जाएंगे.
राहुल गांधी पिछले महीने कश्मीर दौरे पर भी गए थे. इस दौरान उन्होंने खीर भवानी मंदिर और हजरत बल दरगाह का दौरा किया था. उन्होंने इसके बाद जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन किया था और सभा को संबोधित किया.
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर HC का बड़ा आदेश, ASI के सर्वेक्षण पर लगाई रोक