Raja Pateria On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कथित विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पटेरिया को मध्य प्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया. पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद राजनीतिक जगत में हलचल मच गई थी. हालांकि, मामले को बढ़ता देख पटेरिया ने इसे लेकर सफाई भी दी लेकिन इसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने आखिर पीएम मोदी को लेकर क्या कहा था. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर राजा पटेरिया का एक बयान वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना गया, ''पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे. दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. हत्या का मतलब है, हराने का काम करो.'' बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई कस्बे का है. 


बीजेपी ने की विवादित बयान की निंदा 


इस वीडीयो के सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस बयान की निंदा की थी और पटेरिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाई थी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि इस तरह की मानसिकता के कारण ही देश भर में कांग्रेस खत्म होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस ‘‘निंदनीय और घृणित’’ बयान के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी मामले में कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी. 


पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं राजा पटेरिया 


बता दें कि, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. इससे पहले वह आदिवासियों पर एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. इस बयान में उन्होंने कहा था कि आदिवासियों को न्याय नहीं मिलेगा तो उन्हें हथियार उठाने पड़ेंगे. कथित तौर पर वह अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं लेकिन इस बार पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. 


ये भी पढ़ें: 


महाराष्ट्र में तेज हुआ राज्यपाल कोश्यारी का विरोध, शिवाजी पर टिप्पणी के विरोध में आज पुणे बंद, MVA-संभाजी ब्रिगेड ने किया एलान