नई दिल्ली: अमेरिका में 22 सितंबर को होने जा रही मोदी-ट्रंप की मेगा रैली को लेकर जहां बीजेपी इसे बड़ी कामयाबी के तौर पेश करते नहीं थक रही वहीं कांग्रेस नेताओं ने बड़ी सावधानी से प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेताओं ने इस बात का ख्याल रखा कि विदेशी सरजमीं पर होने जा रहे कार्यक्रम की आलोचना कर जनभावनाओं के खिलाफ ना जाया जाए लेकिन तारीफ भी ना की जाए.


कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने अमेरिका के "हाऊडी मोदी" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति को चुनावी मौका करार दिया है. शुक्ला ने कहा कि अमेरिका में चुनाव नजदीक हैं लिहाजा ट्रंप को बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय को रिझाने के मौका मिलेगा.


कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ये अच्छा है कि ट्रंप इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं और बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग वहां मौजूद रहेंगे. जाहिर है इससे ट्रंप को भारतीय समुदाय जो अमेरिकी चुनाव में वोटर भी होंगे से संवाद करने का बढ़िया मौका मिलेगा.


मोदी-ट्रंप के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दो राष्ट्राध्यक्षों का कार्यक्रम है तो उन्हें शुभकामनाएं ही दी जा सकती है हालांकि उन्हें अपेक्षा है कि देशहित के एजेंडे पर पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करेंगे. वहीं ट्विटर पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि बिना दिखावा के कोई आपका संज्ञान नहीं लेता!


एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, 22 सितंबर को होगा 'Howdy Modi' का आयोजन


आपको बता दें कि 22 सितम्बर को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने जा रहे "हाऊडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स" कार्यक्रम के लिए अमेरिका भर से लगभग 50,000 अमेरिकी-भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. "हाऊडी" शब्द अमेरिका में अंग्रेजी के "हाऊ डू यू डू" के संक्षिप्त के रूप में प्रयोग किया जाता है. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. उनके स्वागत के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.