Bengaluru Cafe Blast: 'बीजेपी के शासन में आतंकी बंदरगाह था कर्नाटक', कांग्रेस नेता रामालिंगा ने क्यों कही ये बात?
Ramalinga Reddy On BJP: कर्नाटक सरकार में मंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार की तुलना में मौजूदा कांग्रेस सरकार में क्रिमिनल एक्टिविटीज में गिरावट आई है.
Ramalinga Reddy On Bengaluru Blast: कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता रामलिंग रेड्डी ने हाल में बेंगलुरु के एक कैफे में हुए बम धमाके और पाकिस्तान समर्थित नारों को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी पर हमला तीखा हमला बोला. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार (6 मार्च) को कहा कि बीजेपी कार्यकाल के दौरान कर्नाटक एक आतंकवादी बंदरगाह था.
उन्होंने पूछा कि पिछली सरकार ने राज्य में आतंकवादी कृत्यों से बचने के लिए क्या किया? रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ''मैं बेंगलुरु में हुए बम धमाके को उचित नहीं ठहरा रहा हूं. जो लोग इसमें शामिल थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्हें जेल में डालना चाहिए और कड़ी सजा दी जानी चाहिए.''
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के मुकाबले कांग्रेस सरकार में आपराधिक गतिविधियों में कमी आई है.
सिलसिलेवार धमाकों का जिक्र कर बीजेपी पर साधा निधाना
रामलिंग रेड्डी नेकहा, ''बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 6 स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. जब बीजेपी की सरकार थी तब चिन्नास्वामी स्टेडियम, मल्लेश्वरम, एयरपोर्ट और मैंगलोर के पास धमाके हुए थे... बीजेपी की तुलना में हमारे कार्यकाल में बम धमाके और आपराधिक गतिविधियां बहुत कम रही हैं. आगे हम पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे. पुलिस को पता है कि क्या करना है, क्या उसे सभी बीजेपी सदस्यों को कहना चाहिए कि अपना काम करो.''
पाक समर्थित नारों के मुद्दे पर क्या बोले रामलिंगा रेड्डी?
विधानसौधा के बाहर कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों का बचाव करने वाले कुछ मंत्रियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ''जाओ और पूछो जिसने भी ऐसा कहा है, नारे नहीं लगाए गए.''
बता दें कि 4 मार्च को गृह मंत्रालय ने धमाके की एनआईए को सौंप दी थी, जिसने मामले को फिर से दर्ज किया है. बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को कम तीव्रता वाले धमाके के बाद आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं तो क्या बोलीं संदेशखाली की वो पीड़ित महिलाएं, जानें