Congress On GST: कपड़े-जूतों पर बढ़ा जीएसटी, कांग्रेस बोली- सरकार ने जारी की 'जनता की जेब काटो स्कीम' की अगली किश्त
Randeep Surjewala On GST: केंद्र सरकार ने कपड़ा और जूते जैसे तैयार माल पर गुड एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
Congress On GST: देश में महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरते नजर आ रही है. कांग्रेस ने एक बार फिर महंगाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कपड़े और जूते पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ पीएम मोदी पर तंज कसा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि देश की जनता पर महंगाई का तड़का लगा है.
जीएसटी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला
केंद्र सरकार ने कपड़ा और जूते जैसे तैयार माल पर गुड एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावार है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार की “जनता की जेब काटो स्कीम” की अगली किश्त जारी हुई, लगाया देश की जनता पर “महंगाई का तड़का”,कपड़े व जूते पर GST 5% से बढ़ा किया 12%, भाजपा रोज़ इतने बेरहम फ़ैसले थौप क्या साबित करना चाहती है?''
मोदी सरकार की “जनता की जेब काटो स्कीम” की अगली किश्त जारी हुई -ः
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 23, 2021
लगाया देश की जनता पर “महंगाई का तड़का”,
कपड़े व जूते पर GST 5% से बढ़ा किया 12%।
भाजपा रोज़ इतने बेरहम फ़ैसले थौप क्या साबित करना चाहती है?https://t.co/vgCMs31lSC
जूते और कपड़े पर अब 12 फीसदी GST
बता दें कि केंद्र सरकार ने कपड़ा और जूते (clothes and shoes) जैसे तैयार माल पर जीएसटी (Good and Service Tax) को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी तक कर दिया है. टैक्स स्लैब में ये नया बदलाव 1 जनवरी, 2022 से लागू हो जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन डायरेक्ट टैक्स (CBIT) ने अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. अब किसी भी कीमत के फैब्रिक पर 12 फीसदी की दर से ही जीएसटी लगेगा.
इससे पहले एक हजार रुपये तक की कीमत के कपड़े पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगता था, लेकिन अब सभी पर 12 फीसदी की दर से ही जीएसटी लगाया जाएगा. इसके अलावा धागों पर भी 12 फीसदी की दर से ही जीएसटी की योजना है. इसके अलावा सिंथेटिक धागे, थान, कंबल, टेंट, टेबल क्लॉथ, रग्स, तौलिया, नैपकिन, रूमाल, कालीन, गलीचा, लोई सभी पर 12 फीसदी की दर ही लागू होगी. वहीं, फुटवेयर पर जीएसटी की दर को बढ़ा दिया गया है.