(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाब पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल ! जानें क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता ने ऐसे समय पर पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं, जब पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है. चलिए पहले जान लेते हैं कि आखिर मामला क्या है.
कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने रविवार को ट्वीट कर पंजाब पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए. यह देखकर सभी हैरान रह गए हैं, क्योंकि पंजाब में पिछले 5 सालों से कांग्रेस की सरकार है और इस वक्त विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है. ट्विटर पर सुरजेवाला का यह ट्वीट इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर मामला क्या है.
सुरजेवाला ने किया यह ट्वीट
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "पंजाब पुलिस के पुलिस असिस्टेंस 112 पर अटेंडेंट के लापरवाह रवैये से हैरान हूं. पटियाला रोड स्थित एयरपोर्ट चौक पर बुजुर्ग दंपति की कार को ट्रक ने घसीट लिया. हमने ट्रक को रोका और 112 पर कॉल किया. उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. आशा है कि पंजाब पुलिस जवाब देगी और कार्रवाई करेगी." उन्होंने इस ट्वीट में डीजीपी को भी टैग किया था. थोड़ी देर बाद सुरजेवाला ने एक और ट्वीट किया, "एसएसपी मोहाली ने जवाब दिया और मौके पर टीम भेज रहे हैं."
Amazed at the uncaring attitude of attendants at Police Assistance 112 of Punjab Police.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2022
A truck dragged the car driven by elderly couple at Airport Chowk on Patiala Road. We stopped the truck & called 112. They refuse to respond.
Hope @DGPPunjabPolice will respond & act.
पंजाब में पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार है और यही वजह है कि उनके ट्वीट पर यूजर्स अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर रहे हैं. सुरजेवाला का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब पंजाब में वोटिंग चल रही है. हालांकि रविवार सुबह उन्होंने वोटिंग से पहले ट्वीट कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, "प्यारे पंजाब के भाई-बहनों. झूठ, अलगाववाद और ख़तरनाक मंसूबों की गुरुओं की भूमि पंजाब में कोई जगह नहीं है ! बीते 7 सालों से दिल्ली और देश को धोखा देने व पंजाब को बदनाम करने वालों को भगाएं. हाथ में हाथ ले पंजाब को तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के रास्ते पर ले जाएं."
यह भी पढ़ेंः