आसमान छूती पेट्रोल-डीजल कीमतों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- ये हैं 'भयंकर जनलूट पार्टी'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा- "कांग्रेस की मांग है मोदी सरकार तेल की लूट बंद कर और देश के लोगो को पेट्रोल के दामों में कमी करे. पीएम खुद देश को इसका जवाब दे जब पेट्रोल 32 रुपए है तो इतना खर्च क्यों करें."
लगातार आसमान छूती जा रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मई 2014 से आज तक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर जनता से 21 लाख 50 हजार करोड़ रुपये की लूट की गई है. उन्होंने बीजेपी का नया नाम देते हुए इसे 'भयंकर जनलूट पार्टी' करार दिया.
सुरजेवाला कहा, "कांग्रेस यह मांग करती है कि मोदी सरकार तेल लूट बंद कर देश की जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर राहत दे.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता को लूट रही है. मोदी जी का एक ही नारा है हम दो हमारे दो, डीजल 90 पेट्रोल 100. पीएम इसका आरोप भी कांग्रेस पर लगाकर अपना पीछा छुड़वा चाहते है."
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा- “पीएम मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दामो मे 200 बार बढ़ोतरी की है. भारत सरकार खुद मानती है कि पेट्रोल की लागत है 32 रुपए तो इस पर 100 रुपए मे क्यों लिए जा रहे हैं. मोदी सरकार पेट्रोल पर 252% और डीजल पर 820 % का टैक्स लगाया है.”
सुरजेवाला ने आगे कहा- "कांग्रेस की मांग है मोदी सरकार तेल की लूट बंद कर और देश के लोगो को पेट्रोल के दामों में कमी करे. पीएम खुद देश को इसका जवाब दे जब पेट्रोल 32 रुपए है तो इतना खर्च क्यों करें. कांग्रेस ने अपनी सभी जिला यूनिटों को पेट्रोल के दामो को लेकर प्रदर्शन करने को कहा है. आने वाले समय मे राष्ट्रिय स्तर पर भी प्रदर्शन होगा."
ये भी पढ़ें: Exclusive: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले बाबा रामदेव? पढ़ें