Congress Rajya Sabha MP Randeep Surjewala: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी वोटर्स को राक्षस बताया था. उनके इसी बयान पर उनके खिलाफ बुधवार (16 अगस्त 2023) को दिल्ली के रोहिणी थाने में शिकायत दी है. बीजेपी नेता संजय गुप्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'वो सभी लोग जो बीजेपी को वोट देते हैं वो राक्षस हैं, वो सभी लोग जो बीजेपी की विचारधारा का समर्थन करते हैं उनमें राक्षसी प्रवृति है. मैं ऐसे लोगों को महाभारत की धरती से खड़े होकर शाप देता हूं.'
अनुराग ठाकुर ने की आलोचना
बीजेपी समर्थकों को राक्षस बुलाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, वे बीजेपी को वोट देने वालों को 'राक्षस' कहते हैं; इसका मतलब है कि वे भारत के 140 करोड़ लोगों को 'राक्षस' कह रहे हैं.'
मध्यप्रदेश के प्रभारी बनाए गये रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए अपने प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल को कार्यमुक्त करते हुए महासचिव रणदीप सुरजेवाला को राज्य के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
कर्नाटक के प्रभारी थे सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला फिलहाल कर्नाटक के प्रभारी हैं जहां कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. हाल ही में सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी को कांग्रेस के मुद्दे पर घेरा था.