जब सैनिकों के हितों की बात आती है तो 'विश्वासघात' करते हैं पीएम मोदी: कांग्रेस
रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जवानों की वीरता का श्रेय लेते हैं, लेकिन जब उनके हितों की बात आती है तो वह उनके साथ 'विश्वासघात' करते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने साल 2016 में सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार पर सैनिकों की वीरता और बलिदान पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जवानों की वीरता का श्रेय लेते हैं, लेकिन जब उनके हितों की बात आती है तो वह उनके साथ 'विश्वासघात' करते हैं.
कई पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस की ओर से हम हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को सलाम करते है. 1947, 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने अपनी वीरता से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया. पूरा देश उनके बलिदान का ऋणी है.''
सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री 'देशिहत' व 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बीजेपी सैनिकों की कुर्बानी के नाम पर वोट बटोरती है, लेकिन जब जवानों के हितों की बात आती है तो प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ विश्वासघात करते हैं.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने पिछले कुछ सालों में कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान के दांत खट्टे किए.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''हमारे जवानों ने 21 जनवरी, 2000 (नडाला एनक्लेव, नीलम नदी के पार), 18 सितंबर, 2003 (बरोह सेक्टर, पुंछ), 19 जून, 2008 (भट्टल सेक्टर, पुंछ) 30 अगस्त-1 सितंबर, 2011 (शारदा सेक्टर, नीलम नदी घाटी), 6 जनवरी, 2013 (सावन पत चेकपोसट), 27-28 जुलाई, 2013 (नाजापीर सेक्टर), 6 अगस्त, 2013 (नीलम घाटी), 14 जनवरी, 2014 और 23 दिसंबर, 2013 को सर्जिकल स्ट्राइक की.''
भीमा कोरेगांव: नजरबंद आरोपियों को नहीं मिली राहत, SC ने कहा- राजनीतिक वजह से गिरफ्तारी नहीं हुई
सुरजेवाला ने कहा, ''28-29 सितंबर, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सोनिया गांधी और राहल गांधी ने आतंक के ढांचे को ध्वस्त करने के लिए हमारे सैनिकों की प्रशंसा की थी और साहस बढाया था. जबकि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे जवानों के शौर्य पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम करते हैं.''
यह भी देखें