नई दिल्ली: रेप और कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान के विवादित बयान के बीच कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. रेणुका चौधरी ने कहा है कि कास्टिंग काउट हर जगह होता है और इससे संसद भी अछूती नहीं है. रेणुका ने कास्टिंग काउच को एक ऐसी सच्चाई बताया है, जो हर क्षेत्र में देखी जा सकती है. बता दें कि सरोज खान ने रेप पर आज विवादित बयान दिया था.


संसद भी इससे अछूती नहीं है- रेणुका


रेणुका चौधरी ने कहा, ‘’कास्टिंग काउच की समस्या सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है. यह हर क्षेत्र में हो रहा है और यह एक कड़वी सच्चाई है. ऐसा मत समझिए कि संसद इससे अछूती है या अन्य कार्यस्थल इससे बचे हुए हैं.’’


सरोज खान का विवादित बयान, 'बॉलीवुड में रेप करके छोड़ नहीं देते, रोटी भी देते हैं', मांगी माफी


रेणुका चौधरी ने आगे कहा, ‘’यह ऐसा समय है जब भारत ने आवाज उठानी शुरू की है और ‘मी टू’ कहा है. यानी, हम भारतीय अब कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है.’’


बयान के बाद सरोज खान ने मांगी माफी


आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर रेप या कास्टिंग काउच होता है तो रोटी भी मिलती है. जिसके साथ गलत हुआ है उसे छोड़ नहीं दिया जाता, बल्कि उसे काम दिया जाता है. सरोज खान के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया था. हालांकि अपने इस बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी मांग ली.