Renuka Chowdhury Viral Video: रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसवाले का कॉलर, मामला दर्ज हुआ तो अब दी सफाई
Renuka Chowdhury Viral Video: तेलंगाना (Telangana) में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के पुलिस वाले का कॉलर पकड़ने का वीडियो वायरल हो गया.
Renuka Chowdhury Viral Video: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राहुल गांधी से लगातार हो रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है. विरोध प्रदर्शनों के इस सिलसिले में गुरुवार को हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी के "चलो राज भवन" अभियान के तहत प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसफोर्स ने प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी (Congress leader Renuka Choudhary) को हिरासत में लेना चाहा. इस दौरान उन्हें एक पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़े और उसे धमकाते देखे जाने का वीडियो बन गया. आनन-फानन में प्रदर्शन स्थल का ये वीडियो तुंरत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में रेणुका चौधरी ने इस मामले पर अपनी सफाई भी पेश की है.
क्या है वायरल वीडियो में
गुरुवार यानी 16 जून को हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी के चलो राज भवन अभियान के तहत प्रदर्शन के तहत कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी का जो वीडियो वायरल हुआ है वो लगभग 43 सेकेंड्स का है. इसमें वह पुलिसमैन से बहस करती दिखाई पड़ रही है. इसके बाद एक महिला पुलिस ऑफिसर उन्हें घसीटते हुए पुलिस वैन की तरफ ले जा रही है. कॉलर पकड़ने के मामले में सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आईपीसी (IPC) की धारा 353 के तहत रेणुका चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है. यह धारा सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और उस पर हमला करने पर लगाई जाती है.
#WATCH | Telangana: Congress leader Renuka Chowdhury holds a Policeman by his collar while being taken away by other Police personnel during the party's protest in Hyderabad over ED summons to Rahul Gandhi. pic.twitter.com/PBqU7769LE
— ANI (@ANI) June 16, 2022
क्या कहा रेणुका चौधरी ने मामला दर्ज होने पर
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने अपने पर दर्ज हुए मामले पर कहा,"मैंने हमला नहीं किया. मुझ पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. मैं इसका सामना करूंगी. यह कानून है. मैंने उस युवक के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है. उसने मेरे साथ भी कभी कुछ नहीं किया. मैं संतुलन खो रही थी, इसलिए मैंने उसे पकड़ा था। हमें पीछे से धकेला और धमकाया जा रहा था. वह आगे बढ़ा तो मुझे खुद को स्थिर रखने के लिए उसे पकड़ना पड़ा. "
ये भी पढ़ें:
National Herald Case: पूछताछ में ED ने बैलेंस शीट को लेकर किए सवाल, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब