Sachin Pilot targeted BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, बीजेपी अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ बहुत का आकंड़ा हासिल करने में सफल हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोला है. 


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से संकेत मिलता है कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को खारिज कर दिया है,, इसलिए नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.


'राजीव गांधी का दिया उदहारण'


सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए. जब 1989 का चुनाव हुआ तो राजीव गांधी को करीब 200 सीटें मिलीं. उनसे सरकार बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें जनादेश नहीं मिला है. फिर, अगली सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कहा गया था.' उन्होंने आगे कहा, 'मौजूदा चुनाव नतीजे बीजेपी और एनडीए के खिलाफ हैं."


लोगों को नहीं पसंद आया बीजेपी का मुद्दा 


उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने बीजेपी के 'मंदिर मस्जिद', हिंदू-मुस्लिम और 'मंगलसूत्र' के मुद्दों को अस्वीकार कर दिया है. केंद्र सरकार ने विशेष रूप से विपक्ष को निशाना बनाया और निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला." उन्होंने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया. जनता ने उनके इन सभी कार्यों को खारिज कर दिया.


चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, "कांग्रेस की संख्या अब डबल हो गई है. लोगों ने हमारे घोषणापत्र और अपनी अभियान को अच्छे से समझा है. लखनऊ (यूपी), जयपुर (राजस्थान) और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार असफल हो गई है. मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं और उम्मीदवारों का आभारी हूं."


यह भी पढ़ें: NDA Meeting: NDA का बढ़ेगा कुनबा, भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी हो सकते हैं बैठक में शामिल