Rajasthan Politics: क्या सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर किया है वार? उनका ये बयान बढ़ा सकता है कांग्रेस की टेंशन
Rajasthan Congress News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ही सचिन पायलट को गद्दार कहा था. इसके बाद कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आए थे.
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार (16 जनवरी) को कहा, "बार-बार ऐसा (पेपर लीक) हो रहा है, इसका इलाज ढूंढ़ना चाहिए. कोई मास्टरमाइंड तो होगा ही? हमें उन लोगों पर एक्शन लेना चाहिए ताकि आगे कोई ऐसा गलत काम न कर सके, एक्शन होना चाहिए."
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे मामलों में 'छोटी मोटी दलाली' करने वालों के बजाय 'सरगनाओं' को पकड़ा जाना चाहिए. पायलट ने सोमवार को परबतसर (नागौर) में किसान सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में युवा व किसान मौजूद थे. पायलट ने कहा, "नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सब लोगों को है. मैं सच बताता हूं कि जब मैं अखबार में पढ़ता हूं, देखता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी प्रश्नपत्र लीक हो गए, कभी परीक्षा रद्द हो गई तो मन आहत होता है. मन में पीड़ा होती है."
"मन बहुत आहत होता है"
लाखों युवाओं की ओर से परीक्षाओं की तैयारी किए जाने का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गांव में जब गरीब नौजवान तैयारी करता है तो उसके माता-पिता व उसके परिवार को काफी पीड़ा और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वह दिन रात मेहनत करके किताबों के लिए पैसे जुटाते हैं. उन्होंने कहा कि गांव का नौजवान विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई करके परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन जब ऐसा प्रकरण सामने आता है तो सच में मन बहुत आहत होता है.
"सरगना को पकड़ना चाहिए"
बिना किसी का नाम लिए बिना सचिव पायलट ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में छोटी-मोटी दलाली करने वालों के बजाय जो सरगना हैं जो इस तरह के काम को होने देते हैं उनको पकड़ना चाहिए." कांग्रेस नेता ने कहा कि इस देश के नौजवान को उसकी मेहनत का सही फल नहीं मिलेगा, तो उसके विश्वास में कमी आ जाएगी जो हमारे समाज, प्रदेश, हमारे देश के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा.
वहीं जयपुर में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पायलट की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पायलट का कोई सुझाव होगा तो उनसे लेंगे. खाचरियावास ने कहा, "पायलट भी किसी आरोपी का नाम बता देंगे तो हम उस को भी नहीं छोड़ेंगे. पायलट साहब भी तो हमारे घर के ही हैं...दूर थोड़ी ना हैं. उनका कोई सुझाव होगा तो ले लेंगे पायलट साहब हमारे वरिष्ठ नेता हैं, कोई दिक्कत नहीं है."
पेपर लीक में 55 लोगों को गिरफ्तार किया
राजस्थान पुलिस ने दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. इस मामले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश बिश्नोई, एमबीबीएस छात्र भजनलाल और रायता राम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका अभी पकड़ से बाहर हैं.
एमएसपी पर कानून की मांग की
परबतसर के किसान सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा व किसान मौजूद थे. पायलट ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर देश का किसान और नौजवान संगठित हो गया तो वह हर उस ताकत को, जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है, उसे परास्त कर देगा. पायलट ने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत के नाम पर हो रही राजनीति के जहर को केवल दो कौमें ही तोड़ सकती हैं, एक है जवानी और दूसरी है किसानी.
ये भी पढ़ें-