सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने लगाया ये बड़ा आरोप
दादर और नगर हवेली से लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता सचिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि केंद्र की बीजेपी सरकार तुरंत एक्शन लेती थी तो आज डेलकर जिंदा होते. उन्होंने केंद्रीय अधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए हैं.
दादर और नगर हवेली से लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं और केंद्रीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहन डेलकर ने उनकी तरफ से किए गए उत्पीड़न की वजह से ही आत्महत्या की है. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी मौत के लिए प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े नेता जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने से पहले मोहन डेलकर ने प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मदद मांगी थी लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता सावंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय अधिकारियों ने उन्हें सताया और कई बार अपमानित किया. उन्होंने कहा, "डेलकर ने शिकायत की थी कि उन्हें किसी ना किसी आपराधिक मामले में फंसाने की साजिश की जा रही थी. साथ ही साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी." उन्होंने आगे कहा, "डेलकर को बार बार डराया-धमकाया जा रहा था और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा था."
सावंत ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
सचिन सावंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को पहले से सब मालूम था लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर, 2020 और 12 जनवरी, 2021 को डेलकर ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था." उन्होंने कहा कि डेलकर को बार बार इस्तीफा देने या आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने तुरंत कदम उठाया होता तो आज वे हमारे साथ होते.
ये भी पढ़ें :-