Sandeep Dixit On Arvind Kejriwal: 'इतिहास में पहली बार 8-10 दिनों के लिए जेल जाएगा कोई मुख्यमंत्री', कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को बताया सबसे असभ्य CM
Sandeep Dikshit Targets Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे असभ्य सीएम कहा. उन्होंने केजरीवाल पर गलत भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
![Sandeep Dixit On Arvind Kejriwal: 'इतिहास में पहली बार 8-10 दिनों के लिए जेल जाएगा कोई मुख्यमंत्री', कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को बताया सबसे असभ्य CM Congress leader Sandeep Dixit targeted arvind kejriwal says first CM who will go to jail Sandeep Dixit On Arvind Kejriwal: 'इतिहास में पहली बार 8-10 दिनों के लिए जेल जाएगा कोई मुख्यमंत्री', कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को बताया सबसे असभ्य CM](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/a8b05ca4a443526dab0cc7e7dcd4bc011684660554716539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Dikshit On Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की विफल सरकार है. सीएम खुद भ्रष्टाचार में इतना फंस गए हैं कि इस देश के इतिहास में पहली बार किसी दिन कोई मुख्यमंत्री 8-10 दिनों के लिए जेल जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल से दिल्ली में कोई भी बात करना पसंद नहीं करता है क्योंकि वह गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
संदीप दीक्षित ने कहा कि समस्या यह है कि केजरीवाल से ज्यादा असभ्य कोई सीएम नहीं है. आप दिल्ली या एलजी में किसी से भी पूछें, कोई भी उनसे (सीएम) बात करना पसंद नहीं करता क्योंकि वह खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले मार्च में कांग्रेस नेता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत कथित रूप से राजनीतिक लाभ के लिए "गलत सूचना" फैलाने का मामला दर्ज करने की मांग की थी.
झूठे दावे करते हैं केजरीवाल- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल ने पीडब्ल्यूडी योजनाओं से संबंधित गलत डेटा साझा कर विज्ञापन जारी किया है, जो सीधे तौर पर आईपीसी की धारा 420 का मामला है. अरविंद केजरीवाल बार-बार फ्लाईओवर जैसे निर्माण कार्य में सरकारी पैसे बचाने का दावा करते हैं, फिर वे झूठे विज्ञापन जारी करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि विज्ञापनों में अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए दावे झूठ हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)