कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का 73 साल की उम्र में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया.

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का आज गोवा में निधन हो गया. वो 73 साल के थे. सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद रह चुके थे और साल 1993 से 1996 तक वो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के पद पर रहे.
सतीश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. शर्मा के बेटे समीर ने कहा, ‘‘उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है.’’
सतीश शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने दुख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर गहरा दुख हुआ. कैप्टन शर्मा ने हमेशा समर्पण और निष्ठा को महत्व दिया. परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.
Deeply saddened at the demise of Capt. Satish Sharma, Former Union Minister.
Capt. Sharma epitomised dedication and loyalty. Condolences to the family and friends. ???? pic.twitter.com/K6zkNOHmoo — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 17, 2021
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने दुख जताते हुए कहा, ''कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. अपने से छोटे के लिए उनका व्यवहार हमेशा प्रोत्साहित करने वाला रहा. उन्हें याद किया जाएगा.''
Sad to hear about the passing away of Captain Satish Sharma. Always warm and encouraging towards his younger colleagues. He will be missed. May he rest in peace. pic.twitter.com/hbiJMvAG7h
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) February 17, 2021
आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे शर्मा एक पेशेवर पायलट थे. वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.
वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए. इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे. शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं एक बेटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

