कांग्रेस (Congress) विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने पूर्व प्रधामंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और मुहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और मुहम्मद अली जिन्ना ने देश को विभाजित करके अक्लमंदी का काम किया था. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने जिन्ना को "स्वतंत्रता सेनानी" करार दिया.
देश को बांटना बुद्धिमानी का काम था- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ''पूर्व पीएम नेहरू और जिन्ना की ओर से देश को दो भागों में बांटना बुद्धिमानी का काम था. जिन्ना एक स्वतंत्रता सेनानी थे और इसे याद रखना चाहिए. उन्होंने देश को नहीं तोड़ा, लेकिन सही काम किया.'' उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ''क्या किसी के मुसलमान होने के कारण स्वतंत्रता सेनानी की परिभाषा बदल जाती है?''
सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा, ''वर्तमान में बीजेपी इस संस्कृति का प्रचार कर रही है कि अगर कोई मुसलमान है तो वह स्वतंत्रता सेनानी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी के अपने एक भाषण में कहा था कि जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना 1947 में देश को विभाजित करने के लिए जिम्मेदार हैं. देश को दोनों को धन्यवाद देना चाहिए. लेकिन मैं आपको बता दूं कि दोनों नेताओं ने देश को दो हिस्सों में बांटकर बुद्धिमता का काम किया था.''
मोहन भागवत और पीएम मोदी पर कसा तंज
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर जिन्ना ने देश का बंटवारा नहीं किया होता, तो वह उस स्थिति में नहीं होते, जिस पर वह वर्तमान में हैं. उन्होंने कहा कि अगर अखंड भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश के मुसलमान आ गए होते तो मोदी जी और भागवती जी आपको यहां खड़े रहने की जगह नहीं मिलेगी.