Shashi Tharoor On Corruption: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने न खाऊंगा और न खाऊंगा वाले स्लोगन को लेकर कहा है कि ये सुनकर हैरानी होती है क्योंकि आज बीजेपी में कई नेता ऐसे शामिल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.


शशि थरूर ने ट्विटर पर लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इसकी चर्चा हो रही है और जो मेरे पास आया है उसे शेयर कर रहा हूं. मुझे न खाऊंगा और न खाने दूंगा के स्लोगन पर हैरानी होती है. मुझे लगता है कि ये बात शायद सिर्फ बीफ खाने को लेकर कही गई होगी.” दरअसल, कांग्रेस सांसद ने 8 नेताओं की सूची जारी की है, जो या तो बीजेपी के नेता हैं या फिर बीजेपी गठबंधन में शामिल हैं.


किन नेताओं के नाम?


शशि थरूर ने जिन नेताओं की सूची जारी की है उनमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का नाम भी है. इसके अलावा, सुवेंदु अधिकारी, भावना गवली, यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, प्रताप सरनाईक और नारायण राणे जैसे नेताओं के नाम भी उन्होंने शेयर किए हैं.






भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेता


अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शिवसेना से अपने राजनीति जीवन की शुरुआत करने वाले नारायण राणे पर मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले के आरोप लगे हैं. शिवसेना के बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए. उसके बाद उन्होंने साल 2017 में एक नई पार्टी बनाई और साल 2019 में वो बीजेपी में शामिल हो गए.


वहीं, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को गुवाहाटी में हुए कथित जल आपूर्ति घोटाले के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. इस घोटाले को लुई बर्जर केस के नाम से भी जाना जाता है. बीजेपी ने सरमा के खिलाफ एक अभियान चलाकर उन्हें एक प्रमुख संदिग्ध बताया था और बाद में वो साल 2015 में बीजेपी में शामिल हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Congress Plenary Session: कांग्रेस बिल्किस बानो जैसे मामलों पर और अधिक मुखर हो सकती थी, थरूर की पार्टी को नसीहत