Shashi Tharoor on Ramesh Bidhuri Remark: बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर एक बयान दिया है जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा, "सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह छोटी-मोटी बातें हैं. हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए. हमारे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और राजनीति में एक-दूसरे का अनादर न करें. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ अनादर किया जाए. हम भाजपा के लोगों के बारे में ऐसी बातें नहीं कह रहे हैं, उन्हें भी हमारे बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए."


यूपी कांग्रेस ने क्या कहा?


प्रियंका गांधी वायनाड से सांसद हैं और कांग्रेस की महासचिव हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी की यूपी प्रभारी भी हैं. रमेश बिधूड़ी के बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है और उन्होंने प्रियंका गांधी के खिलाफ जो कहा, वह देश की पूरी महिलाओं का अपमान है. वह जनता के लिए काम करती हैं, संसद की सदस्य हैं और उनके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए जान कुर्बान की है, उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्होंने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है. इस देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."


रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था?


बीजेपी की प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कहते हैं, "लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा." हालांकि रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इस बयान के लिए माफी भी मांगी है.


ये भी पढ़ें:


'कश्मीर ये दिन नहीं भूल सकता', PAK की नापाक हरकत, PM शहबाज ने जनमत संग्रह का अलापा राग