Vinesh Phogat Returned From Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक से ओलंपियन विनेश फोगाट वापस अपने देश भारत लौट चुकी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त विनेश फोगाट ने कहा कि 'मैं भाग्यशाली हूं.'


विनेश ने कहा, "जीवन एक संघर्ष है और हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हमारी लड़ाई अभी बाकी है." एयरपोर्ट पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों लोग विनेश के स्वागत के लिए जमा थे.


कांग्रेस नेता ने शशि थरूर ने क्या कहा?


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विनेश के वापस अपनी सरजमीं पर लौटने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इसके आगे सब ढ़ेर है या छोरी बब्बर शेर है. वेलकम होम विनेश फोगाट." 


वहीं कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "विनेश फोगाट देश का गौरव हैं, आन-बान-शान हैं. विनेश के सामने हर मेडल का रंग फीका है. आज देशवासी दिल खोलकर उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने देश की बेटियों के सामने अत्याचार से जंग जीतकर आगे बढ़ने की नज़ीर पेश की है. विनेश पर पूरे देश को नाज़ है. जय हिंद." 




क्या बोलीं पहलवान साक्षी मलिक?


पहलवान साक्षी मलिक ने विनेश को चैंपियन बताया है. उन्होंने कहा, "आज का दिन बहुत बड़ा है. विनेश ने देश और महिलाओं के लिए जो किया है, वह अद्भुत है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह सम्मान मिलता रहेगा. वह हमारे लिए चैंपियन हैं." 


ये भी पढ़ें:


Doctors' 24-hour Nationwide Strike Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची CBI की टीम, देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी