Shashi Tharoor Video: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) हाल ही में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में नगालैंड में थे. थरूर का नगालैंड के युवाओं के साथ बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला थरूर की तारीफ करते हुए उनसे सवाल कर रही हैं कि आखिर कोई व्यक्ति इतना अच्छा दिखने वाला और बुद्धिमान कैसे हो सकता है. अब इसके जवाब का ही वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 


दरअसल, थरूर नगालैंड के युवाओं से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने उनकी खूब तारीफ की. इसपर थरूर जवाब दिया कि 'आप बहुत प्यारी, दयालु और उदार हैं. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि ऐसी चीजें हैं जिनकी आप मदद नहीं कर सकते और ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने के लिए आप खुद को बदल सकते हैं. उन्होंने मजाकिया तरह से कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि माता-पिता को बुद्धिमानी से चुनें'. 


'बचपन से थी पढ़ने की आदत'


थरूर व्यंग्यपूर्ण तरीके से कह रहे हैं कि "यह सब जीन में है ... लेकिन बाकी सब पर आपको काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पढ़ना-लिखना उनकी बचपन से ही आदत बन गई थी और अभी भी वह खूब पढ़ते हैं. अजनबियों के सामने बोलना आसान नहीं होता है लेकिन एक बार जब आप इसे आदत में डाल लेते हैं तो आत्मविश्वास अपने आप आ जाता है लेकिन आपको इसे करने का अभ्यास लगातार करना होगा. 






'लोगों से मिलना जरूरी'


थरूर ने कहा आप केवल घर पर बैठकर शीशे के सामने अभ्यास नहीं कर सकते. आपको वास्तविक दर्शकों के सामने जाना होगा और वास्तविक लोगों से बात करनी होगी और देखना होगा कि वे कैसे प्रतिक्रिया करते हैं. कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी यह काम नहीं करता. कुछ चीजों पर आपको काम करते रहना जरूरी है क्योंकि कई बार आपको हार का सामना भी करना पड़ेगा और मायूस भी होना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu में बीजेपी को बड़ा झटका! IT सेल चीफ निर्मल कुमार ने छोड़ी पार्टी, अन्नामलाई पर लगाए 'जासूसी' के आरोप