'2024 में 50 सीटें हार सकती है BJP', कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले- बहुमत मिलना है नामुमकिन
Lok Sabha Election 2024: शशि थरूर ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है. इसके साथ ही दावा किया कि बहुत मुमकिन है बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए.
Shashi Tharoor In Kerala Literature Festival: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार (13 जनवरी) को बीजेपी की आलोचना की. शशि थरूर ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 2019 की तरह विजय प्राप्त करना ‘‘नामुमकिन’’ होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 का चुनाव 2019 के मुकाबले मुश्किल से जीत पाएगी. इसके अलावा थरूर ने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी लोकसभा चुनाव में ‘‘50 सीटें’’ हार सकती है.
तिरुवनंतपुरम सांसद थरूर केरल साहित्य महोत्सव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि आप देखें कि बीजेपी ने 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया कि बीजेपी के पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं और बंगाल में 18 सीटें थीं. उन्होंने महोत्सव में कहा कि केंद्र सरकार के लिए वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है. इसके साथ ही दावा किया कि बहुत मुमकिन है बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए.
2019 में बीजेपी को मिली थीं इतनी सीटें
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 543 में से 303 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई थी. थरूर ने कहा कि पुलवामा हमले और बालाकोट हमले के बाद बीजेपी को 2019 के चुनाव में अंतिम समय में एक जबरदस्त फायदा हुआ जो 2024 में दोहराया नहीं जाएगा. 2024 में मई या इससे पहले 18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव निर्धारित है. 2024 से पहले यानी 2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन राज्यों में लोकसभा की 116 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2023 में फरवरी में मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघालय में कुल दो लोकसभा सीटें हैं. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट एनपीपी (National People's Party) के पास है. 60 विधानसभा सीटों पर वाले मेघालय में बीजेपी के पास 9.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें