सरकारी वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस के पोल में शशि थरूर ने ढूंढ़ ली गलती, हिंदी राष्ट्रवादियों को लिया निशाने पर
Shashi Tharoor Tweet: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. ये ट्वीट सरकारी वेबसाइट पर चलाए जा रहे गणतंत्र दिवस के पोल को लेकर है.
Shashi Tharoor: सरकारी वेबसाइट mygov.in पर चलाए जा रहे गणतंत्र दिवस के पोल को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग मिस्टेक को पकड़ा है. उनके कथित स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस पोल में केरल की स्पेलिंग Kerela और तमिलनाडु की स्पेलिंग Tamil Naidu थी.
दक्षिण भारतीयों के लिए बोलते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, "हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर http://MyGov.in चलाने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम जानने के लिए परेशानी उठा सकें. प्लीज! हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, जब वेबसाइट पर इस गलती को फिर से चेक किया गया तो इसे ठीक किया चुका था. MyGov वेबसाइट को सरकार ने साल 2014 में लॉन्च किया था.
वेबसाइट पर चलाया जा रहा है पोल
इस सरकारी वेबसाइट पर एक पोल चलाया जा रहा है जहां यूजर्स से गणतंत्र दिवस 2023 की अपनी पसंदीदा झांकी चुनने को कहा जा रहा है. लिस्ट में थरूर के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक नामों की स्पेलिंग गलत थी. शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसको लेकर घमासान मच गया.
All of us Dakshin Bharatvasis would be grateful if the Hindi Rashtravadis running https://t.co/SAky4wxXOb could kindly take the trouble to learn the names of our states. Please!? pic.twitter.com/hsLlyhivKC
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2023
ट्वीट पर मचा घमासान
शशि थरूर के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और इसे लेकर दक्षिण भारतीय बनाम उत्तर भारतीय की बहस होने लगी क्योंकि कुछ लोगों ने ये भी नोटिस किया कि उसी पोल में दादरा की स्पेलिंग भी गलत थी और उन्होंने सिर्फ दक्षिण भारतीयों का पक्ष रखा. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि इन गलतियों को ठीक कर दिया गया है.