कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह को किया सैल्यूट, ये है वजह
शत्रुघ्न ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीय छात्रों को लाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है.भारत सरकार ने कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से 600 से अधिक भारतीयों को निकाला है.
नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा कई साल तक बीजेपी में रहे और पार्टी में रहते हुए ही वो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक भी थे. इसके बाद पिछले साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर किए गए उनके सरप्राइज 'थैंक यू नोट' ने सभी को हैरान कर दिया है. शत्रुघ्न ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीय छात्रों को लाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तारीफ की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विवटर पर लिखा, ''माननीय पीएम, मैं स्पष्ट बोलने के लिए प्रसिद्ध या बदनाम रहा हूं, इसलिए मैं आपकी, आपके पीएमओ और गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करता हूं. मैं एयर इंडिया और उसके क्रू की भी सराहना करता हूं जो हमारे बच्चों और छात्रों को निकालने के लिए चीन गए.''
#Wuhan,China, during the #CoronavirusOutbreak. Politics apart, elections far apart this humanitarian gesture was done in the nation interest. With an attitude of gratitude, I salute you & your people for having done the needful in an emergency situation so soon, as I always
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 3, 2020
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ''राजनीति अपनी जगह है, चुनाव अपनी जगह हैं, यह मानवीयता राष्ट्रीय हित में है. इमरजेंसी सिचुएशन में इतनी जल्दी मदद के लिए मैं आपको और आपके लोगों को हमेशा की तरह सैल्यूट करता हूं.''
बता दें कि भारत सरकार ने कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से 600 से अधिक भारतीयों को निकाला है, जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की. यह आश्चर्य की बात इसलिए है क्योंकि वह पिछले कुछ सालों से सरकार के सबसे बड़े आलोचकों में से एक थे. पटना साहिब के पूर्व सांसद ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तब बीजेपी छोड़ी थी जब पार्टी ने उनकी जगह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन करेंगे रैली