बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक की राजनीति में क्या चल रहा है, आप सब जानते हैं. अभी इंतजार करिए.
वहीं बीजेपी के एक अन्य नेता ने दावा किया है कि कांग्रेस ही मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार है और वह एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद जोशी ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी एचडी कुमारस्वामी को बाहर करने की कोशिश कर रही है. एचडी देवेगौड़ा और परिवार को बाहर करने के लिए कांग्रेस पार्टी की गेम प्लान है. सिद्धारमैया जिम्मेदार हैं, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल हैं.''
येदियुरप्पा ने कहा, ''मैं पार्टी सांसदों के साथ तुमकुर जा रहा हूं और शाम 4 बजे लौटूंगा. यहां राजनीति में क्या चल रहा है, आप सब जानते हैं. अभी इंतजार करिए. सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा, इस पर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता. मैं इस मामले में कहीं नहीं हूं. अभी हमें इंतजार करना चाहिए.''
आज लौटेंगे कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज शाम को बेंगलुरु लौटेंगे. उनके लौटने के बाद जेडीएस ने विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार भी लगातार बैठकें कर रहे हैं. आज उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अफवाहों को खारिज किया. खड़गे ने कहा, ''इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है. कर्नाटक में गठबंधन की सरकार जारी रहेगी और बेहतर ढंग से चलती रहेगी. अफवाहों के जरिये गठबंधन में फूट डालने की कोशिश की जा रही है.''
कर्नाटक में बन सकती है BJP की सरकार, कांग्रेस-जेडीएस के 10 MLA इस्तीफा देकर मुंबई के होटल पहुंचे
नाराज विधायकों से बातचीत के सवाल पर खड़गे ने कहा, ''मैं यह नहीं बता सकता कि मैं विधायकों से क्या बात करने वाला हूं. हां ये जरूर है कि जब विधायकों से बात करूंगा तभी पता चलेगा कि उनकी क्या राय है.''
मुंबई में ठहरे हैं बागी विधायक
कांग्रेस-जेडीएस के 13 में से 10 विधायक मुंबई के सोफिटेल होटल में ठहरे हैं. सभी विधायक शनिवार को विधानसभा से इस्तीफा देने और राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना हुए थे.
कर्नाटक के कांग्रेस माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंगी ने आज मुंबई के होटल सोफिटेल का दौरा किया, जिसमें सभी विधायक ठहरे हैं. उन्होंने दौरे के बाद दावा किया कि मैंने केवल रमेश जरकीहोली से मुलाकात की है. मैं किसी अन्य विधायकों से नहीं मिला. मैं जो नहीं जानता उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.
बागी विधायकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि मैं 5 से 6 विधायकों के संपर्क में हूं. मैं सभी बातें आपको नहीं बता सकता. पार्टी के प्रति हर कोई निष्ठावान है.
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''पूरे घटनाक्रम से साफ पता चलता है कि सभी के पीछे बीजेपी का हाथ है. यह ऑपरेशन कमल है. चिंता नहीं कीजिए. सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है.''
इस्तीफे के बाद क्या है विधानसभा की स्थिति
विधानसभा का सत्र 12 जुलाई को शुरू हो रहा है. कांग्रेस के 79 में से 10 ने इस्तीफा दिया है. वहीं जेडीएस के 37 में से तीन ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे कांग्रेस के 69 और जेडीएस के 34 विधायक बचे हैं. वहीं बीएसपी का 1 और निर्दलीय 1.
ऐसे में गठबंधन का नंबर 105 हो जाता है. जबकि बीजेपी के पास 105 विधायक है. कुल सीट 224 है और मैजिक नंबर 113 है. 13 विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कुल संख्या 211 ही जाती है. यानी मैजिक नंबर 106. गठबंधन के पास 105 और ऐसे हालात में स्पीकर वोट कर सकते हैं.