इस कांग्रेस नेता के बेटे पर लगा हिट एंड रन का आरोप, हादसे में घायल हुए युवक की गई जान
Udupi Hit and Run Case: दुर्घटना के बाद, गाड़ी चालक बिना किसी मदद के घटना स्थल से फरार हो गया, जिससे हुसैन सड़क पर गिर गए और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.
Hit And Run Case: उडुपी में एक हिट एंड रन मामले में कांग्रेस नेता के बेटे प्रज्वल शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई. मृतक के 65 साल के पिता उमरब्बा ने शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे हुसैन मोटरसाइकिल पर बेलापु से पंचलाकाडु की ओर जा रहे थे. इस दौरान, पंचलाकाडु की ओर से आ रही एक गाड़ी ने हुसैन की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
इस टक्कर के बाद हुसैन को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं. उन्हें पहले उडुपी के अज्जरकाड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए हुसैन को आगे के इलाज के लिए मणिपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था.
चालक पर बिना मदद किए भागने का आरोप
दुर्घटना के बाद, गाड़ी चालक बिना किसी मदद के घटना स्थल से फरार हो गया, जिससे हुसैन सड़क पर गिर गए और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस मामले में शिरवा पुलिस स्टेशन में भारतीय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 281 और 125(बी), तथा धारा 134(ए) और (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जीप चालक की पहचान हुई
पुलिस जांच में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन एक जीप निकली, जिसे 26 वर्षीय प्रज्वल शेट्टी चला रहे थे. प्रज्वल शेट्टी बेलापु गांव के निवासी और देविप्रसाद शेट्टी के बेटे हैं. देविप्रसाद एक बड़े कांग्रेस नेता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुसैन ने 14 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जाएगी और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ये एक वजह और टूट जाएगी ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी