Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है. इस यात्रा में राहुल गांधी एक ही टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. ये यात्रा फिलहाल उत्तर भारत से गुजर रही है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी ठंड में भी राहुल गांधी केवल टी-शर्ट (Tshirt) में पदयात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर काफी चर्चाएं भी चल रही हैं. 


बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया कि एक टी-शर्ट में घूमने पर राहुल गांधी को कांग्रेस वाले तपस्वी कह रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने टी-शर्ट के नीचे वॉर्मर (गर्म कपड़ा) पहना हुआ है. अब बीजेपी नेताओं के इस दावे पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.


श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर बोला हमला


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर हमला करते हुए शनिवार (7 जनवरी) को ट्वीट किया कि, "जासूस संघियों, टी-शर्ट के सदमे से बाहर कब आओगे?" श्रीनिवास बीवी ने साथ ही एक कॉर्टून फोटो भी ट्वीट की है. इस फोटो में कुछ पक्षी नारंगी रंग का कपड़ा पहने टी-शर्ट की छानबीन करते दिखाई दे रहे हैं. 






बीजेपी नेताओं ने किया ये दावा


दरअसल, राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया था कि, "स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे राहुल गांधी के नकली तपस्वी के दावे को उजाकर कर रही है. सर्दियों में ठंड लगना सामान्य है. यह नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने की नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं था." इनके कई अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी को झूठा करार दिया था. 






टी-शर्ट को लेकर क्या कहा था प्रियंका गांधी वाड्रा ने?


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिलहाल हरियाणा से गुजर रही है. बीत दिनों जब यात्रा यूपी में थी तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि, "लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके भाई केवल टी-शर्ट में यात्रा कर रहे हैं, उन्हें ठंड नहीं लगती. उन्हें जैकेट पहनने को कहिए. मैं कहना चाहूंगी कि मेरे भाई को कुछ नहीं होगा उन्होंने सत्य का कवच पहना हुआ है."


ये भी पढ़ें- 


Delhi Mayor Election: दिल्ली MCD के मेयर चुनाव को लेकर क्यों मचा है इतना बवाल, इन 5 बातों में समझें पूरा खेल