भोपाल: मध्यप्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस को शुक्रवार को एक और झटका तब लगा जब बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की महिला विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद सुमित्रा देवी देर शाम को बीजेपी में शामिल हो गई.


विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. मैंने उन्हें इस पर सोचने का समय देने का कहा था, लेकिन सुमित्रा देवी ने इसे स्वीकार करने के लिये जोर दिया.’’


त्याग पत्र मंजूर होते ही बीजेपी में शामिल हुई सुमित्रा देवी


विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया, ‘‘महिला विधायक ने आज दोपहर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया.’’ विधायक का त्यागपत्र मंजूर होने के साथ ही नेपानगर विधानसभा सीट अब रिक्त हो गई है. दोपहर को त्यागपत्र मंजूर होने के बाद सुमित्रा देवी ने देर शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.


इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री और अन्य नेता मौजूद थे. सुमित्रा देवी के त्यागपत्र के साथ ही, राज्य में कुल 230 सीटों में से 26 विधानसभा सीटें अब खाली हो गई हैं, जिसके लिए जल्द ही उपचुनाव होंगे. सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले बड़ा मलाहरा सीट से कांग्रेस के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था. लोधी, बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के संपर्क में थे.


मार्च में कांग्रेस के 22 नेता त्यागपत्र दे बीजेपी में हुए थे शामिल


इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही प्रदेश सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इसके भी पहले मार्च माह में 22 कांगेस के विधायक बागी हो त्यागपत्र देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गये थे. इनमें से अधिकांश सिंधिया समर्थक हैं. इसके परिणाम स्वरुप प्रदेश में 15 माह पुरानी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी.


लोधी और सुमित्रा देवी के त्यागपत्र के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की ताकत घटकर 90 रह गई है. इसके प्रकार कुल 24 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने और दो विधायकों की निधन के कारण विधानसभा में वर्तमान में 26 सीटें रिक्त हो गई हैं और विधानसभा की प्रभावी संख्या 204 हो गई है.


इसमें बीजेपी के 107 विधायक हैं जबकि चार निर्दलीय, दो बीएसपी और एक एसपी का विधायक हैं.


यह भी पढ़ें.


मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंचे राजस्थान SOG को हरियाणा पुलिस ने रोका, यहीं ठहरे हैं कांग्रेस के बागी विधायक


महाराष्ट्र में कोरोना के 8308 नए केस, राज्य में तीसरी बार एक दिन में आठ हजार से अधिक मामले आए