Congress Leader Sunil Jakhar: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी से 2 साल के लिए निलंबत किया जा सकता है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी के चलते 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जाखड़ को इस नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर देना था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 26 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस समिति ने सबकी सहमति से एक निर्णय ले लिया है. इस निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी अध्यक्ष के पास भेजा गया है.
वहीं जब सुनील जाखड़ से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'गुड लक टू कांग्रेस'. जाखड़ के इस तरह के जवाब से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जाखड़ बहुत जल्दी ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. इसके पहले सुनील जाखड़ ने मंगलवार की सुबह ट्वीट भी किया था. इस ट्वीट में जाखड़ ने लिखा था, 'आज सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी ज़मीर बाकी है.'
11 अप्रैल को जारी हुआ था कारण बताओ नोटिस
इसके पहले पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केवी थॉमस के खिलाफ 11 अप्रैल को पार्टी अनुशासन तोड़ने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पार्टी ने एक सप्ताह के भीतर इस नोटिस पर जवाब मांगा था लेकिन सुनील जाखड़ ने अभी तक कमेटी के सामने को इस नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि बैठक के पहले जाखड़ ने उन्हें बताया कि वो कांग्रेस की अनुशासन समिति के व्यवहार से बहुत नाराज हैं. उन्होंने कहा इस कमेटी के रवैये से मैं बहुत परेशान हूं. जाखड़ ने पार्टी द्वारा जारी की गई इस नोटिस पर कहा, मैं पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं ना कि कांग्रेस का गुलाम. कांग्रेस से मेरा 50 वर्षों का पुराना रिश्ता है.
पार्टी बातचीत के लिए बुला सकती थीः जाखड़
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इस पत्र में उन्होंने सुनील जाखड़ पर आरोप लगाया था कि वो अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. जाखड़ पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से सुनील जाखड़ इस बात से नाराज हैं कि पार्टी आला कमान उनको नोटिस जारी करने की बजाए उनसे बातचीत भी कर सकता था. जाखड़ ने कहा वो पार्टी के अच्छे और बुरे समय में हमेशा साथ रहे हैं फिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों?
Heroine Seized: गुजरात के कांडला बंदरगाह पर ₹ 1,439 करोड़ की हेरोइन जब्त, आरोपी पंजाब से गिरफ्तार