नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने पूछा, 'ED-CBI को क्यों सूंघ गया सांप'
Narendra Singh Tomar Son's Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर ने एमपी के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम पार्टियां एक-दूसरे पर सियासी निशाने साध रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने वीडियो के सहारे केंद्र सरकार से लेकर एमपी की शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश रच कर उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
'चुनाव आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए मामला'
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर घूस की मांग करते हुए प्रतीत होते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले चुनाव आयोग को संज्ञान में लेकर वीडियो देखनी चाहिए.
'ईडी-सीबीआई को क्यों सांप सूंघ गया?'
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. 100 करोड़ की, 39 करोड़ की डील हो रही है. कोई त्यागी नाम के खनन के लोगों की बात हो रही है. कृष्ण मेनन के घर के पते की बात हो रही है.'
उन्होंने कहा, ''सच ये है कि नरेंद्र सिंह तोमर खनन मंत्री रह चुके हैं. कृष्ण मेनन मार्ग पर अमित शाह के पड़ोसी भी हैं. असलियत ये है कि इन सब मामलों में ईडी-सीबीआई को सांप क्यों सूंघ गया?'
कांग्रेस ने की मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग
कांग्रेस नेता ने कहा, ''एक आरोप लगा है, वो रसूख वाले हैं. ऐसे में अगर वो बर्खास्त नहीं होंगे, इस्तीफा नहीं होगा तो जांच कैसे होगी. न्यायिक जांच होनी चाहिए. देवेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नाक के नीचे ये हो रहा है. जांच होगी, तभी तो पता चलेगा कि ये वीडियो फेक है या ओरिजनल.
वीडियो के खिलाफ दर्ज हुई FIR
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर ने एमपी के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि एक वीडियो में मुझे करोड़ों का लेन-देन करते हुए गलत तरीके से दिखाया गया है. इस फेक वीडियो के सहारे मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी शख्स के बैंक खातों में इतना पैसा नहीं है. उन्होंने मामले की जांच कर साजिशकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: