INDIA Alliance: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को विपक्ष की धुरी बताया और छोटे मन वालों को गठबंधन से हटाने को कहा.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "विपक्ष की धुरी कांग्रेस पार्टी है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक है. इंडिया गठबंधन देश को बचाने का काम कर रहा है. इस गठबंधन में जिसका छोटा मन और जिसकी महत्वाकांक्षा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए और उसको हटाना चाहिए."
मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की बैठक
इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितम्बर को होने वाली है. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान होने की संभावना है. इसके अलावा गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा, लेकिन इसके पहले श्रीनेत के बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.
नीतीश कुमार ने दिया था बड़ा बयान
मुंबई की बैठक में मुख्य मुद्दा 2024 के चुनाव की रणनीति बनाना होगा, लेकिन सवाल इसके संयोजक को लेकर है. एनडीए खेमे की तरफ से कहा जा रहा है कि विपक्ष के पास दूल्हा नहीं है. दूल्हे के लिए लड़ाई हो जाएगी. चर्चा है कि नीतीश कुमार संयोजक के दावेदार हैं, लेकिन नीतीश ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
रविवार (27 अगस्त) को एएनआई से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा, "मैं मुंबई बैठक में जा रहा हूं. मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं. मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होने वाली हैं."
मुंबई बैठक में कुनबा बढ़ाने की तैयारी
मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ नए दलों को भी शामिल किया जा सकता है. खबर है कि सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) से संपर्क किया है. मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार इन दलों को साथ लाने का प्रस्ताव रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें